मौसम ले सकती है करवट, 20 और 21 मार्च को झारखंड में बारिश की संभावना

JHARKHAND/RANCHI: पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है झारखंड में 20 और 21 मार्च को वज्रपात और गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कहा है कि 18 और 19 मार्च को झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा 18 मार्च को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और 19 मार्च को बादल आसमान में गहराने लगेंगे.

वहीं 20 मार्च को झारखंड के पश्चिमी और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. साथ ही 21 मार्च को भी राज्य के पश्चिमी और मध्य के साथ-साथ दक्षिणी भाग में मध्यम दर्जे की बारिश और गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.

इस दौरान राज्य के तापमान में कोई बड़ी फेरबदल होने की संभावना कम ही जताई जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post