परिजनों के अनुसार उज्वल सेन और कार्तिक डे धनबाद बिग बाजार के पास से एक प्रोग्राम से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आरएसपी कॉलेज के पास उनके बाइक को तेज रफ्तार हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को झरिया का निजी अस्पताल लाया गया, स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उज्वल सेन को मृत घोषित कर दिया. वहीं कार्तिक डे का इलाज जारी है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
उज्वल सेन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनके परिवार में पत्नी कविता सेन, बेटा सदिन्दू सेन, बेटी अर्पिता समेत उनके चार बड़े भाई और दो छोटे भाई भी हैं. भगतडीह में शव को लेकर सड़क जाम किया गया. जाम हटाने आई झरिया पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच तीखी नोक झोंक हुई. लोगों का कहना था कि लगातार तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से झरिया की भोली भाली जनता मर रहे हैं, उसके बावजूद यहां की प्रशासन मौन है.