March 24, 2021 Dharmendra kumar singh
सूचना का अधिकार और पत्रकारिता ने एक दूसरे को पूरक के रूप में अंगीकार कर लिया है: उपायुक्त
प्रशासन और मीडिया समन्वय बनाएं तो विकास सम्भव: उप विकास आयुक्त
सूचना भवन, पलामू में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
झारखंड/पलामू: सूचना भवन, पलामू में आज दिनांक 24 मार्च 2021 को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय पत्रकारिता जनसरोकार एवं सूचना का अधिकार था। सेमिनार का उद्घाटन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सूचना का अधिकार जन कल्याण के लिए हो: उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने बताया कि सूचना का अधिकार और पत्रकारिता ने एक दूसरे को पूरक के रूप में अंगीकार कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि पत्रकारिता और सूचना का अधिकार एक साथ आये तो जन सरोकार के मामले ज्यादा प्रकाश में आये। जरूरत यह है कि सूचना के अधिकार का उपयोग जन कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के आ जाने से मामलों में पारदर्शिता आई है। जिला प्रशासन हर तरह का सूचना देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने मीडिया से अपील की और कहा कि जितने भी जन सरोकार के मामले हैं जो पूरी तरीके से जन कल्याण से जुड़े हैं इसकी सूचना अपनी खबर अथवा आर्टिकल के माध्यम से हम तक पहुंचाएं।
मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त ने बताया कि पत्रकारिता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। प्रतिदिन हमें सुबह अखबार तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जरूरत रहती है। जिला प्रशासन वैसे हर खबर को अहम मानता है जो जन सरोकार के कार्यों से जुड़ी रहती हैं। मीडिया और जिला प्रशासन समन्वय बनाकर कार्य करें तो निश्चित थी पलामू जिले का विकास संभव होगा।
Tags:
Breaking News Palamu