झारखंड/देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म है. झामुमो और बीजेपी ने उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. महागठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन आज नामांकन भरेंगे. इस दौरान उनका हौसला बढ़ाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेता आएंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर का आगमन आमबागान पत्थरचपटी में पर होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आमबगान में सभा को संबोधित भी करेंगे.
कई दिग्गज नेता नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद
हफीजुल हसन महागठबंधन के नेताओं और कैबिनेट मंत्री विधायक पूर्व सांसद वरिष्ठ नेताओं के साथ जुलूस लेकर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, विधायक सरफराज अहमद, जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री मथुरा महतो समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर सीट खाली
वहीं बीजेपी से गंगानारायण को उम्मीदवार बनाए जाने पर उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर सीट खाली हुआ है. झामुमो ने हाजी हुसैन के बेटे हफीजुल अंसारी को पिछले दिनों मंत्री बनाकर साफ कर दिया था कि वही इस सीट से प्रत्याशी होंगे.