झारखंड/रामगढ़: विधान सभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी जी ने मंगलवार को शून्यकाल के माध्यम से राज्य के स्कूलों/कालेजों में घंटी आधारित भुगतान की व्यवस्था पर पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए फिक्स मानदेय देने की मांग की।
विधायक ममता देवी ने कहा कि राज्य के स्कूल और कॉलेजों में सैकड़ों प्रतिभावान शिक्षक घंटी आधारित भुगतान की व्यवस्था पर पढ़ाते हैं लेकिन इन सभी को उचित मानदेय नहीं मिलने की वजह से इनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूल और कॉलेजों में सरकारी छुट्टियां एवं परीक्षा के दौरान इन शिक्षकों को विद्यालय और कॉलेजों में पढ़ाने का मौका नहीं मिल पाता है। जिसके कारण इस दौरान इन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ता है। आज स्थिति ऐसी है कि ये शिक्षक अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं।
ममता देवी ने सदन से राज्य के सभी प्रतिभावान घंटी आधारित भुगतान की व्यवस्था में पढ़ा रहे शिक्षकों को एक उचित फिक्स मानदेय एवं नियमित कक्षा देने की मांग की है।