चतरा में TSPC के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार के साथ राइफल-पिस्‍टल बरामद

झारखंड/चातरा: हंटरगंज स्थानीय पुलिस को उग्रवाद पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को उसने थाने के कोसमाही इलाके में टीएसपीएस के पांच उग्रवादियों को आपराधिक साजिश रचते रंगेहाथ धर दबोचा। उन उग्रवादियों के पास से अमेरिका निर्मित दो पिस्तौल, एक पुलिस राइफल, तीन पिस्टल मैगजीन, 32 चक्र जीवित कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, छह मोबाइल सेट, सोलह अदद सिमकार्ड और तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

चतरा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रिषभ झा को उन उग्रवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। पांचों उग्रवादी कोसमाही इलाके में व्यवसायियों, ठेकेदारों और अन्य संपन्न लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांग रहे थे। कुछ दिनों से इलाके में उनकी दहशतगर्दी सिर चढ़कर बोल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। उस दल में स्थानीय थानेदार राजीव रंजन, वशिष्ठनगर थानेदार सुनील कुमार सिंह, अवर निरीक्षक नंद कुमार सिंह, विनोद कुमार और अजय कुमार महतो समेत 17 पुलिसकर्मी शामिल थे।

छापेमारी दल ने कोसमाही इलाके के सागा पहाड़ की तलहटी में छापेमारी कर पांचों उग्रवादियों को धर दबोचा। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान बिहार के विनोद यादव (पिता-स्वर्गीय गणेशी यादव, ग्राम-लक्षनैती, थाना-शेरघाटी, जिला-गया), पप्पू कुमार (पिता-सुरेश यादव, ग्राम-घोंघवा, थाना-डोभी, जिला-गया) के अलावा विपिन गंझू (पिता-जग्गू गंझू, ग्राम-सरजामातु), विजय गंझू (पिता-लहसन गंझू, ग्राम सरजामातु) और प्रसाद गंझू (पिता-बिगन गंझू, ग्राम-ढाढ़ू), सभी थाना-कुंदा, जिला-चतरा के रूप में हुई।

बिहार और झारखंड के कई मामलों में इन पांचों उग्रवादियों की तलाश थी। उनकी गिरफ्तारी से कई मामलों  के रहस्य से पर्दा उठ सकता है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post