डालटनगंज: शनिवार को डालटनगंज में निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में 250 मरीजों को लाभ मिला।

सैमफोर्ड हॉस्पिटल के मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश कुमार
   शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक सिन्हा एवं डॉ बसंत कुमार 

पलामू/डालटनगंज : लौंग लाइफ केअर अस्पताल के डायरेक्टर ए अंसारी ने सैमफोर्ड हॉस्पिटल राँची के डॉक्टरों को गुलदस्ता देकर स्वागत किये। डालटनगंज में सैमफोर्ड सुपर स्पेशललिटी हॉस्पिटल कोकर चौक राँची एवं लोंग लाइफ केअर अस्पताल  डाल्टनगंज के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में करीब 250 मरीजो को निशुल्क जाँच किया गया। जिस में मस्तिष्क रोग के 170 मरीजो को डॉ गणेश कुमार  एवं बसंत कुमार ने देखें साथ ही 80 मरीजो को शिशु रोग के डॉ प्रतीक सिन्हा ने देखें। सैमफोर्ड हॉस्पिटल के मैनेजर अमित चन्देल ने लोगों को बताया  सैमफोर्ड हॉस्पिटल में मदर एंड चाइल्ड केअर यूनिट में माँ एवं बच्चे का भी ओपीडी निःशुल्क 23 अगस्त से 22 सितमबर  तक रहेगा।  इसमे में भी आपलोग बढ़ चढ़ कर लाभ लें।।जिस में मुख्य रूप से उपस्थित लौंग लाइफ केअर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ ए अंसारी  मेदिनीनगर सैमफोर्ड  हॉस्पिटल के  मार्केटिंग  हेड संदीपन  दा  सैमफोर्ड मार्केटिंग मैनेजर अमित चन्देल,  लोंग लाइफ अस्पताल  के अरुण कुमार, अजमेर, तौसीफ, सीमा कुमारी, मरोलीन कश्यप, प्रियंका तिर्की, अमित कुमार थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post