पलामू: रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत नावाडीह ग्राम में स्वर्गीय- वॉल्टन डोड़ड्राय की स्मृति में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच हुआ संपन्न

पलामू/चैनपुर: पलामू प्रमंडल के सभी जिलों सहित गुमला के भी बालक व बालिका दोनों खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं के टीम से एकता क्लब भंडरिया बनाम मिलीजुली कुसुम टोला के बीच खेला गया जिसमें एकता क्लब भंडरिया ने बेहतर प्रदर्शन कर 2-0 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. वहीं बालकों के टीम से पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुके अबूसलेम नदीपार बनाम जय सरना मुसुरमु के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित समय के जबर्दस मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर रही और अन्ततः पेनाल्टी किक में जय सरना ने 1-0 जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के इस खिताब को अपने नाम किया. वही बालिकाओं के टीम से टूर्नामेंट में एकता क्लब भंडरिया ने फाइनल में प्रवेश कर शानदार जीत दर्ज करते हुए विजेता टीम घोषित हुई तथा सुरंगहि क्लब नवाडीह उप विजेता रही वही मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला परिषद सदस्य पूनम संगा ने पुरस्कार वितरण करते हुए खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा बढ़ाया और कहा की आप सभी खिलाड़ी खेल को प्रेम और सद्भावना के उद्देश्य से खेलते हुए आगे बढ़ें अपने हौसले को हमेशा बरकरार रखें व अपने क्षेत्र व देश का नाम हमेशा ऊंचा रखें, कार्यक्रम का मंच संचालन उपाध्यक्ष-जगरनाथ डोड़ड्राय ने किया मंच समाप्ति की घोषणा करते हुए,दयानंद प्रसाद ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दिया, मौके पर,बीरेंद्र तुरी, सुसेल डोड़ड्राय, मनोहर डोड़ड्राय सहित हजारों की संख्या में दर्शक व ग्रामीण उपस्थित थे!

Post a Comment

Previous Post Next Post