छऊ नृत्य के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक



जमशेदपुर : जिला सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से घाटशिला अनुमंडल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में छऊ नृत्य के माध्यम से कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को इस माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में छऊ नृत्य की टीम मुसाबनी बाजार में पहुंची और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक किया। कोरोना टीका से होने वाले फायदे को भी बताने का काम किया गया। उन्हें बताया गया कि कोरोना का टीका लेकर ही कोरोना को भगाया जा सकता है। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। शरीर में और ज्यादा इम्यूनिटी आती है। जो लोग भी अबतक टीका नहीं ले सके हैं उन्हें टीका लेना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post