झारखंड में आज कोरोना के कुल 7 नए मामले सामने आए. वहीं 19 मरीज ठीक होकर वापस लौटे हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है. अब तक राज्य में कोरोना के कुल 347748 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अब तक कुल 342451 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
रांची में आज 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि अभी तीसरी लहर की दस्तक देने पर आशंका जताई जा रही है. इस बीच कोरोना के मामलों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इसलिए अब भी लोगों को सतर्कता बरतने के साथ-साथ वैक्सीन की दोनों डोज लेने की जरुरत है.
राजधानी में आज कुल 45 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन दी जाए. रांची जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 16 और शहरी क्षेत्रों में 29 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 15 केंद्रों पर कोविशील्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है.
Tags:
Medical