डीलर पर फिर लगा राशन गबन का आरोप, जांच के नाम पर अधिकारी देते है सिर्फ तस्सली

पलामू : उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत के बिरजा गाव टोला बसरिया के जनवितरण प्रणाली विक्रेता जगु चौधरी अनुज्ञप्ति संख्या 18/91 का है, समूह पर कार्डधारियों का आरोप  है कि कोरोना काल में सरकार जो फ़्री राशन दे रही है डीलर उसमे जम कर मनमानी कर रहे हैं, ज्ञात हो कि कोरोना में प्रती व्यक्ती  दो यूनिट राशन वितरण करना है जिसमें एक फ़्री और एक पैसे से, डीलर पैसे वाला राशन तो देते है परन्तु फ़्री वाला राशन नहीं देते और फ़्री वाला देते हैं तो पैसे वाला नहीं देते, वहीं इस संबंध में ग्रामीणों से बात करने पर  ग्रामीण सुर्यनाथ चौधरी, बिनोद प्रजापति, संजय गुरुजी, विमल चौधरी,अशोक चौधरी, जयराम चौधरी, भोला चौधरी, मनोज चौधरी, के साथ साथ दर्जनों लोगों ने बताया कि दोनों राशन मांगने पर डीलर जगु चौधरी के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी भी दिया जाता है, वहीं कार्डधारियों ने बताया कि पहले भी डीलर पर कई बार गबन का आरोप लगा है, परंतु इसके विरुद्ध नहीं क्षेत्र के कोई प्रतिनिधि नही उचित कार्रवाई करते है, दुकान सपेंड भी हुआ परन्तु अधिकारियों कि मिलीभगत से डीलर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है, कार्डधारी विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि एक माह का राशन दे कर दोनों माह का भर दिया है, इस संबंध में डीलर से फोन से बात करने पर  डीलर बात को घुमाने लगते  है और अपना बचाव करते हुए बोलते है कि सब डीलर तो ऐसे ही देते है, ऊपर से मिला नहीं है मिलता है तो दे देंगे। डीलर के मामानी और अभद्र भाषा का प्रयोग से ग्रामीणों ने एक जुट होकर बैठक किया जिसमें निर्णय लिया गया कि डीलर जगू चौधरी के विरूद्ध कानूनी करवाई किया जाए,

Post a Comment

Previous Post Next Post