लेस्लीगंज : बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी बेवजह ग्रामीणों को तंग ना करें विभाग अपने अस्तर से सर्वे कराकर हर घर में बिजली मीटर लगाएं। एवं प्रतिमाह ग्रामीणों को बिजली बिल दे ग्रामीण स्वतह बिजली बिल विभाग को जमा करेंगे। उक्त बातें पाकी विधानसभा के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने लेस्लीगंज सब स्टेशन में आयोजित ऑल टाइम बिजली सेटलमेंट सह अभिनंदन समारोह मे बोल रहे थे।कर्मचारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जितना संभव हो सके विभाग ग्रामीण को सहयोग करें।एवं बिजली मुहैया कराएं क्योंकि पूरा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है।बिजली रहने से किसान अपने सिंचाई में भी बिजली का उपयोग करेंगे।और खेती से लाभ लेंगे।
क्या कहते हैं बिजली कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार
इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि ऊपर से ही जरूरत के मुताबिक बिजली आपूर्ति नहीं किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में एक साथ पूरे क्षेत्र को बिजली मुहैया कराना संभव नहीं है।यही कारण है कि बारी बारी से थोड़े-थोड़े अंतराल में हर फिटर को बिजली मुहैया कराया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक सरकार बिजली मुहैया कराएं तभी बिजली की समस्या ग्रामीण को निजात मिल सकती है। इस मौके पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मूू,प्रदिप पाण्डेय,अनुज कुमार, राकेश पाण्डेय, अखिलेश शुक्ला,लाला प्रसाद यादव, मनदीप मेहता, संतोष मेहता, निर्मल मेहता, दिलीप मेहता ,विवेक मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे।
Tags:
Breaking News Palamu/JVL