Delta Plus Variant के 27 नए केस से हड़कंप! यहां मिले इतने मामले

Delta Plus Variant के 27 नए केस से हड़कंप! यहां मिले इतने मामले

Delta Plus Variant के 27 नए केस से हड़कंप! यहां मिले इतने मामले
तीसरी लहर के आने की आशंका बरकार है. इन दिनों सभी राज्यों में कोरोना के मामलों पर नजर टिकी हुई है. देश में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट पैर पसारता हुआ दिख रहा है. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 27 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के मिलने के बाद राज्य में डेल्टा वैरिएंट कुल 103 मामले हो गए है. माना जा रहा है कोरोना का ये वैरिएंट ज्यादा घातक हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गढ़चिरौली और अमरावती में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 6-6 मामले सामने आए हैं, वहीं नागपुर में 5, अहमदनगर में 4, यवतमाल में 3 और नासिक में 2 के साथ भंडारा जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट का 1 मामला सामने आया है. 
बीएमसी ने अपने बयान में कहा कि इस वैरिएंट को मुंबई में 128 स्वैब सैंपल में पाया गया है. कुल 188 सैंपल में से 128 को बीएमसी ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था, जहां इन सैंपल के डेल्टा वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है. अन्य सैंपल में दो अल्फा वैरिएंट के हैं, जबकि 24 कप्पा वैरिएंट के हैं. वहीं अन्य मामले कोविड के दूसरे वैरिएंट के हैं.
 डेल्टा प्लस वैरिएंट के 27 मामले मिलने से ना सिर्फ महाराष्ट्र सरकार बल्कि और सभी राज्यों को भी चेतावनी मिल गई है. इसके बाद सतर्कता बरतना बहुत जरुरी हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में कुल केस की संख्या 64,282,94 हो गई है. वहीं मुंबई में कोरोना के 225 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. शहर में संक्रमण के चलते कुल 15,951 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. वहीं लोगों को भी सतर्क रहना काफी है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post