पलामू: नौडीहा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम रिमोला कुजूर की तबीयत शुक्रवार की शाम 3 बजे अचानक बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार एएनएम रिमोला कुजूर ड्यूटी के दौरान कुर्सी से अचानक गिर पडी और बेहोश हो गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात स्टाफ के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई और इस बीच लगातार आधे घंटे से एबुलेंस से संपर्क करने की कोशिश की गई पर नहीं हो सका हलात को नाजुक देखते हुए उन्हे निजी वाहन से छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से उन्हें मेदनीनगर रेफर कर दिया गया। एएनएम की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स भेजा गया। रास्ते मे ही एएनएम रिमोला कुजूर की मौत हो गई। वहीं नर्स के आकस्मिक निधन पर नौडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डा० एमडी रजी, शिक्षक तिलक सिंह, पीएचसी के स्टाफ ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, अनुसेवक ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दे की अस्पताल कैंपस में 108 एंबुलेंस नहीं रहता है बल्कि अस्पताल से 300 मिटर दूर प्रखण्ड कार्यालय के कैंपस में लगा रहता है जिसके कारण एबुलेंस की इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाता है अगर आज अस्पताल के कैंपस मे एंबुलेंस रहता तो एएनएम को बचाया जा सकता था अब आप ही सोच सकते है जब अस्पताल के स्टाफ को एंबुलेंस की सुविधा समय पर नहीं मिलती तो आम जनता को क्या लाभ मिलता होगा
Tags:
Breaking News Palamu