पलामू उपायुक्त से मिला झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधिमंडल

विश्वकर्मा के वंशजों की भावना को आहत करने के लिए भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग के लिए प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन बिहार के मधुबनी जिला के विस्फी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा सृष्टि के सृज हार भगवान विश्वकर्मा की छवि के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके मुख पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर पूजा अर्चना करने के मामले को पूरे देश के विश्वकर्मा वंशजों में आक्रोश है। विधयक के इस कृत्य से न सिर्फ  विश्वकर्मा वंशजों की भावना आहत हुई है, बल्कि सनातन धर्म के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा को भी अपमानित किया गया है। इस मामले को लेकर झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पलामू उपायुक्त शशि रंजन से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए उन्हें भगवान नहीं बनाया जा सकता।  जबकि बिहार के भाजपा विधायक ने ऐसा ही करने की कोशिश की है। विश्वकर्मा समाज ने इसकी घोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से विधायक हरिभूषण ठाकुर की विधायकी रद्द करने और उन पर मुकदमा दर्ज करने तथा सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो। प्रतिनिधिमंडल में विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री बसंत विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु विश्वकर्मा, महासचिव लव कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post