लातेहार में कराटे ट्रेनिंग सेमिनार -2021 का आयोजन किया गया।

लातेहर: सेलिब्रेशन इन् होटल करकट राँची, डालटनगंज रोड लातेहार में कराटे ट्रानेनिंग सेमीनार -2021 का आयोजन किया गया। अध्यक्ष और मुख्य प्रशिक्षक क्योशी एल. नागेश्वर राव ने कहा  मैं जनरल सेकेट्री झारखंड स्टेट कराटे डो एसोसिएशन और ज्वाइंट सेकेट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया आज हम यहा पे आये हैं पूरे टीम के साथ के जिला से हमारे साथ कोचेस आये हैं।
लातेहार डिस्टिक को हम लोगों मजबूत करना है क्यो की लातेहार में जमीनी बच्चें जो बहुत मजबूत बच्चें हैं 
जिनको यहां सही को स्कोप सही जानकारी नहीं मिलने की वजह से बच्चें बहुत आगे नहीं आए लेकिन यहां के जो विधायक है उनका सहयोग हमेशा रहा सपोर्ट के प्रति बच्चें लोगों को आगे बढ़ाने के लिए. 
आज उन्हीं को मैं मुख्यातिथि के रूप में बुलाया हूं और इस कार्यक्रम में ताकि बच्चें जो है उनको - उनका आशीर्वाद मिल सके और बच्चें आगे बढ़ सकें झारखंड स्टेट कराटे डो एसोसिएशन पहले भी इस तरह का काम करके बच्चे लोग को झारखंड सरकार के माध्यम से स्कॉलरशिप दिलाया और अभी जिस तरह हेमंत सोरेन जी सरकार के माध्यम से स्पोर्ट में नौकरी दे रहा है उसमें हमारे कराटे के बच्चे लोग को भी नोकरी मिला है तो मुझे विश्वास है आने वाला दिन में झारखंड स्टेट कराटे डो एसोसिएशन के माध्यम से इस तरह डिस्टिक को कराटे में बहुत सहयोग मिलेगा और मैं कल आयुक्त जो यहां के डीसी सर हैं उनसे मैं मिलूंगा ताकि यहा का कराटे का विकास और अच्छा हो सके और उसके लिए मैंने उनसे बात भी किया था उन्होंने बुलाया और मुझे आशा है कि विधायक जी जिस तरह से आज बोले हैं आश्वासन दिए कि बच्चों को किसी तरह का भी प्रॉब्लम हो तो हम उसके लिए शक्षम हैं मैं उनको हमेशा मेरे तरफ से सहयोग रहेगा और और उन्होंने कर भी रहें हैं।
 मैं तो इनके बारे में सुना था लेकिन आज आपना आँख से देख कर लग रहा है कितना छोटे प्रोग्राम में भी उनको शार्ट में बुलाया उन्हों ने आ के सहयोग दें रहें हैं और बलवंत जी जो यंग हैं जो जेएमएम के सदस्य भी हैं उनका भी योगदान है इस प्रोग्राम में और हमारा जो यहां डिस्टिक का सेक्यूटरी जो अरविंद उरांव हैं वो अच्छा काम कर रहे हैं और यहा कराटे को डेबलप करने के लिए और वो अफलेटेड हैं झारखंड स्टेट कराटे डो एसोसिएशन से और  झारखंड स्टेट कराटे डो से मान्यता प्राप्त है झारखंड सरकार से और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से यही एक मात्र संस्था है जो डिस्टिक और स्टेट और नेशनल तक बच्चे को पहुंचा सकता हैं क्योंकि इसका मान्यता प्राप्त से ही बच्चे जो है सेलेक्ट होकर जाते इसी लिए मुझे विश्वास है कि यहां के बच्चे बहुत अच्छा करेंगे और उसको झारखंड स्टेट कराटे एसोसिएशन डो का पूरा सहयोग रहेगा मैं सेक्यूरिटी होने के नाते पूरा मेरा जिम्मेवारी है की यहाँ के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा हम पार्टीसिपेट करा कर मेडल जीता सकें और उसका भविष्य बना सके आज का दिन में कराटे एक ऐसा खेल है एक डिसिप्लिन के साथ-साथ अपना एक भविष्य भी बना सकते हैं।
 बच्चें क्यो की कराटे ओलम्पिक भी आ गया है और इसके माध्यम से बहुत लोग अपना करिअर बनाया है आप लोग देखें होंगे 2 साल से कोविड -19 था और कोविड के समय भी हमारे बच्चें घर मे रह के अपना बरंडा में बागान में ट्रेनिंग कर के अपना बृद्धि एक्सोसिज को बढ़ाया जिस से कोविड से लड़ने के लिए बहुत छमता शक्षम है. तो ऐसे लोग कराटे मार्शल आर्ट सेल डिपेंडनके लिए बहुत अच्छा है खास कर के ट्रेवल एरिया के लड़की लोग को सीखना चाहिए सीखने से उनमे एक बल आएगा एक बिश्वास आएगा और हेमंत सोरेन जी का जो स्पोर्ट मिल रहा है।
बहुत सारे कस्तूरबा में हमारे कोचेस जो हैं झारखंड के हर जिला में कस्तूरबा में करा रहा है जैसा आप सोचिए सिंभूम, सरायकेला, खरसावां, गढ़वा, चतरा, व लातेहार में भी हमने भी स्टार्ट कर आया था लेकिन जो पहले व्यक्ति थे उन सबको मैं सस्पेंड कर दिया उनका गलत तरीका से चलाने के वजह से उनको भांग करके मैंने अरविंद और उनका टीम को बनाया क्योंकि अरविंद एक अच्छा काम कर रहा है यहां के लिए यहा डेवलपमेंट के लिए और मुझे विश्वास है जिस तरह का काम कर रहे हैं सारे लोगों को लेकर और एक दिन लातेहार डिस्ट्रिक्ट जो है एक इंटरनैशनल लेवल पर भी मेडल लाने के लिए बहुत ही इजी रहेगा क्योंकि बच्चों को हम देख रहे हैं हम आये हैं 2 दिन से तो काफी उत्साह है बच्चे लोग में व अच्छा कर रहे हैं और हम लोग सारे कोचेस झारखंड में आ के उन्हें ट्रनिंग भी दें रहें हैं और उस ट्रेनेनिग के माध्यम से हम लोग जुडेंगे और अगर बच्चें लोग अच्छे करेंगे तो स्टेट में जाएंगे स्टेट के माध्यम से नेशनल में जाएंगे और नेशनल के माध्यम से इंटरनेशनल में जाएंगे ये से कर के बच्चे को इस मे भविष्य भी जुड़ा हुआ है.
और माननीय विधायक जी को मैं फिर से एक बार धन्यवाद देता हूं कि उन्हों ने  अपना कीमती समय निकालकर आए और जितने भी उनके साथ अधिकारी गेस्ट बलवंत जी सभी को मैं धन्यवाद करता हूं क्योंकि उन्होंने आकर बच्चे लोग का मनोवल हीनहीं बढ़ा है बल्कि इस तरह का आने वाला दिन में करने के लिए उन्हें जो जिम्मेवारी देख के लिया है मुझे विश्वास है कि कराटे यहां पर उभर कर बहुत आगे आएगा.

मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र सिंह उन्हों ने कहा कि जो कराटे के यहां हमारे जनरल सेकेट्री है अभी आपके सामने अपनी सारी बातों को बताएं उन्होंने मुझे भी अवगत कराया हम लोग नहीं जानते थे जो प्लेटेड इनके द्वारा हैं स्टेट से  उनको यहां सब कुछ होना चाहिए उनके जिम्मेदारी में उनके जवाबदेहि में सब कुछ होना चाहिए। 
चुकी जब इनके ज़बाबदेहि और जिमेदारी में होगी तो हमारे लातेहार के जो बच्चें हैं उनका भविष्य बनेगा वहीं स्टेट जाएंगे नेशनल इंटरनेशनल जाएंगे इस लिए हम अभी पदाधिकारी  डीजी सर से मिलेंगें जो जनरल सेकेट्री हैं और उनके साथ और अधिकारी जो स्टेट के हैं तो हम उन से भी बात करेंगे अपने लातेहार उपायुक्त डीसी सर से और हम सब से कहना चाहते हैं कि हमारे जो लातेहार जिला है सभी क्षेत्र में आगे बढ़े कराटे खेल में भी आगे बढ़े आगे बढ़े मेरा ऐसा मानना है कि हम जिला को आगे बढ़ाने के लिए किसी हद तक हमलोग जा सकते हैं और इन्हें जो कमी है उसको पूरा करेंगे और जो उनके एसोसिएशन के जो सेकेट्री हैं से भी हमारी बातें हो रही है कि कल अपने लातेहार डीसी सर से मिलेंगे और बपने बात को रखेंगें और जो यहा के उताधिकारी हैं जो जबाबदेह जिम्मेदारी जिनको मिलनी चाहिए जब स्टेट को ही कर लिया है तो फिर दूसरा कोई कुछ नही कर सकता है स्टेट से नोवेटेड हैं इलेक्टेड हैं उनको करेंगे और हम लोग उनके नेतृत्व में पूरे लातेहार करटा के जो बिद्यार्थी हैं अभी लोग प्रशिक्षण लेंगे इनके नेतृत्व में और आगे जाएंगे।

डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा जी ने कहा कि स्टेट कराटे एसोसिएशन के द्वारा ये जो ट्रेनिंग सेन्टर चलाया जा रहा है ये कराटे गेम के रूप में भी या सेल्फ डिफरेंट के रूप में भी आप इसे जिस तरह  लेना चाहें खास कर बच्चो के लिए यह बिल्कुल प्रेरणादाई है और इस तरह के सेमीनार आयोजित होने से एक त युवाओं को अपने हुननर होने का मौका मिलता है जो स्टेट में अलग-अलग गेम का प्रति लोगो का बच्चो का एक लेलेएंसीद आती है उस लेलेएंसीद को आगे बढ़ने के लिए जरूरी होता है कि ऐसे सेमीनार आयोजित  होते रहें और इसमें जो इनके ऑर्गनागेर जो होते हैं उनका भूमिका महत्वपूर्ण होती है मैं उन्हें अनुवाद भी देते हैं आपके माध्यम से और चाहूंगा कि ये कराटे का खेल इसी तरह आगे बढ़ता रहें और हम लोग पुलिस प्रसासन की तरफ से जो भी सहयोग होगा करते रहेंगे।

अंत मे धन्यवाद ज्ञापन अमर्जितनाथ मिश्रा उपाध्यक्ष झारखंड स्टेट कराटे एसोसिएशन ने किया। 

मौके पर लातेहार थाना प्रभारी अमित गुप्ता, प्रिसिडेंट सेंसाई आकाश उराँव, ट्रीजर सेंसाई उपेन्द्र उराँव, सेंसाई संदीप कुमार राँची, सेंसाई गोआस खान, सेंसाई सुबोध करुआ, सेंसाई नीरज कुमार, सेंसाई प्रियब्रत दत्ता, सेंसाई राजा मंडल, डिस्टिक उपाध्यक्ष सुरेन्द्रप्रसाद यादव, संदीप सिंह, गोपाल, श्री राम सिंह, राजबली सिंह, जयंत सिंह, उपेन्द्र उरांव, मनोज व सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post