चंदवा में वेब सीरीज बिहार डायरीज की शूटिंग के दौरान जमकर उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, स्थानीय नेता ने जताई नाराजगी

झारखंड/लातेहार: पलामू में पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज बिहार डायरीज की शूटिंग चल रही है। इसी क्रम में 30 सितंबर को कलाकारों की टीम लातेहार जिले के चंदवा गांव पहुंची। यहां शुक्रबाजार (अलौदिया) और टोरी में शूटिंग की जा रही थी। लेकिन टोरी रेल प्रबंधन द्वारा शुरू में बिना अनुमति के साहिबगंज का बोर्ड लगाए जाने पर आपति जताते वहां से हटा दिया गया था। मगर 2 अक्टूबर से टीम फिर यहां जम गई है।जानकारी के अनुसार अभिनेता रवि किशन, करण ठक्कर, आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह समेत अन्य कलाकार इसमें हिस्सा ले रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों को भी ग्रामीणों का रोल दिया गया है। वहीं इस वेब सीरीज की शूटिंग देखने के लिए दूर दर्ज के गांवों से लोग आ रहे हैं और इस दौरान जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही है।इधर कई प्रदेशों से लोगों के आगमन पर झाविस नेता रवि कुमार डे समेत अन्य लोगों ने भीड़ को देखते हुए आपत्ति जताई है।उनका कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के तीसरी लहर की संभावना प्रबल बताई जाती है। ऐसे में बाहर से आए लोगों क्वारंटाइन की अवधि पूरा किए बिना और कोरोना जांच के बिना शूटिंग की अनुमति क्यों और कैसे दी गई ? दूसरी लहर में बाहर से आए मजदूरों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद चंदवा में कोरोना की भयावह स्थिति थी। लगभग सभी घरो में कोरोना पाजिटिव मरीज हो गए थे। यदि फिर कोरोना फैला तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा ? फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा किये गए इस हंगामे के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएचसी चंदवा के अनन्या शर्मा, संजय कुमार बड़े, प्रवीण कुमार भोला, धनेश्वर प्रसाद, प्रभुदेवा, रोहित कुमार और अन्य स्वास्थयकर्मियों की टीम शूटिंग स्थल पहुंची और वहां शिविर लगाकर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post