मेदिनीनगर: शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए पलामू जिला के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने जहा पोलिथिन व्यवसाय से जुड़े सभी छोटे बडे दुकानदार से सहयोग मांगा वही पोलिथिन के जगह मिटटी और पेपर के गलास थर्मोकोल के जगह पत्तल के दोना प्लेट का उपयोग करने की अपील की पोलिथिन बैग के जगह ठोंगा और कपडे का थैला उपयोग करने की अपील की उन्होने ठोंगा बनाने वाले पत्तल दोना बनाने वाले और मिट्टी के गिलास बनाने वालों से मुलाकात किये और ज्यादा से ज्यादा ठोंगा पत्तल थैला गिलास बनाने वालों को आवश्यकता अनुसार लोन मुहैया कराने की बात कही साथ ही साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुये कहा कि इससे छोटे किस्म के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Tags:
Breaking News Palamu