पलामू : पांकी के रहने वाले और भीम आर्मी के प्रदेश सचिव राम कुमार रवि ने मेदिनीनगर के ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस पर जातिसूचक गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में राम कुमार ने एससी-एसटी थाना, बैरिया में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। रामकुमार रवि का आरोप है कि 4 अक्टूबर की शाम 6 बजे वह मेदिनीनगर से रेड़मा चौक होते पांकी जा रहे थे। इसी बीच रेड़मा चौक पर ट्रैफिक रूका हुआ था। बाइक खराब होने के कारण उसकी बाइक का एक्सीलेटर तेज था। इसी बीच ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस ने उसकी बाइक की चाभी ले ली और बाइक पर जय भीम देखकर आग बबूला हो गए। जातिसूचक गाली गलौज किया। इसी बीच वहां भीम आर्मी के नागमणि रजक आए। दोनों ने मिलकर ट्रैफिक प्रभारी से माफी मांगी, जबकि उसकी कोई गलती नहीं थी। लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। इसी बीच उन्होंने सभी लोगों के सामने मेरे गुप्तांग, चेहरे और पीठ पर लात मारी। शर्ट का सामने वाला पैकेट फाड़ दिए।
लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं: ट्रैफिक प्रभारी
इधर, इस मामले में ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि एसपी साहब के जाने का वक्त था। ट्रेफिक की विधि व्यवस्था कड़ी थी। सिग्नल पर वह बंदा (राम कुमार रवि) खड़ा था। गाड़ी का एक्सीलेटर दे रहा था। मना करने के बाद भी वह सिग्नल तोड़ कर भाग गया, जिसे कुछ दूर पर हवलदार ने दौड़ कर पकड़ा। पकड़कर उसकी गाड़ी को कार्यालय के पास लगाया। कुछ देर बाद कुछ और बंदे आए पैरवी लेकर। फिर उसे समझा बुझाकर गाड़ी के साथ छोड़ दिया। किसी तरह की मारपीट नहीं की गयी। लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं और सच से परे है।
सरस को मुअतल करें एसपी: शत्रु
झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने भीम आर्मी के प्रदेश सचिव रामकुमार रवि उर्फ रामू के साथ ट्रेफिक प्रभारी रुद्रानन्द सरस द्वारा किए गए दूर्व्यवहार की कड़ी निन्दा की है। साथ ही पलामू के आरक्षी अधीक्षक से उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच कर ट्रैफिक प्रभारी के खिलाफ एससी-एसटी प्रिवेंशन आफ एट्रोसिटीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुअतल करने की मांग की है।
Tags:
Breaking News Palamu