लातेहार: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र और पंचायत केड़ के ग्राम-गाड़ी में जंगली हाथी ने भी मनाया होली दो घरों को किया ध्वस्त, दिनांक-19-03-2022 के रात्रि में जंगली हाथियों ने हमला बोला, और एक-एक कर के दो घरों को किया ध्वस्त, पीड़ित ग्रामीण तालकेश्वर सिंह पिता-भोला सिंह, वोही दूसरा घर नरेश भुइयां पिता- बालेश्वर भुइयां, जो की नरेश भुइयां के घर सुवर पालने वाला घर था,ग्रामीणों का कहना है, कि हम लोग कई वर्षों से जंगली हाथी से परेशान हैं, घर से लेकर खेती बारी तक जंगली हाथियों द्वारा नुकसान कई वर्षों से होते आ रहा है, लेकिन हम लोग का कोई मुआवजा दिया नहीं दिया जाता है, फॉरेस्ट विभाग की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, फॉरेस्ट विभाग की तरफ से जंगली हाथियों द्वारा मुआवजा लेने के लिए विभाग की तरफ से बहुत प्रक्रिया और प्रोसेस से गुजारना पड़ता है,और उस प्रोसेस से ग्रामीण परेशान हो जाते हैं, अंत में थक जाते हैं,और वन विभाग से ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाता है,केड़ पंचायत के ग्रामीणों को दिन तो कट जाती है,लेकिन रात काटना मुश्किल हो गया है, रात्रि में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं.
Tags:
Breaking News Palamu