जल जीवन मिशन,पेयजल गुणवत्ता को लेकर ग्राम चुकरु में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


पलामू: जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत कौड़िया पंचायत भवन में गुरुवार को जल गुणवत्ता प्रभावित ग्राम चुकरु से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला का उद्घाटन सदर बीडीओ,पेयजल के कार्यपालक अभियंता,मुखिया,संसद व विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप सेद्वारा दीप प्रज्वलन कर किया.कार्यशाला में रांची पेयजल विभाग से आयी टीम ने लोगों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल गुणवत्ता विषयक पर जागरूक किया.मौके पर सदर बीडीओ अमिताभ भगत ने कहा कि फ्लोराइड प्रभावित इस गांव में आप लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.उन्होंने ग्रामीणों से डीफ्लोराइड अटैचमेंट चापाकलों से ही लोगों को पानी पीने की अपील की.इसी तरह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने लोगों को अशुद्ध जल पीने से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है ऐसे में हम सबको पानी बचाने हेतु प्रयासरत रहना होगा साथ ही उन्होंने चुकरु के ग्रामीणों से डीफ्लोराइड अटैचमेंट चापाकलों से पानी सिर्फ पीने हेतु उपयोग में लाने पर बल दिया.उन्होंने लोगों से अन्य कार्यों हेतु ऐसे चापाकलों से जल की बर्बादी से बचने की बात कही.वहीं कार्यक्रम का संचालन पेयजल विभाग के आश्विनी पांडेय ने किया.कार्यशाला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपाल अभियंता आशुतोष कुमार,सदर बीडीओ अमिताभ भगत,सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,विधायक प्रतिनिधि,पेयजल एवं स्वच्छता  विभाग के सहायक व कनीय अभियंता,कौड़िया पंचायत मुखिया सरिता देवी,वार्ड सदस्य,जल सहिया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post