पांकी विधायक और मनातू बीडीओ में शह मात का खेल जारी, BJP MLA पर FIR; पूरा मामला, जानें

मेदिनीनगर :- पांकी के विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता और मनातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश के बीच 2 माह से शह मात का खेल जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे पहले विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख शिकायत की थी।16 जुलाई को भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता समर्थकों के साथ मनातू प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं मिलने पर विधायक उनके आवास में पहुंच गए। विधायक का आरोप था कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ऑफिस आवस में घर में बैठकर शराब पी रहे थे। इस मामले को लेकर विधायक ने धरना दिया था और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि तब आपसी सहमति से मामला पैचअप हो गया था। विधायक द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी की शिकायत विभागीय अधिकारियों और सचिव से किए जाने के बाद एक बार मामला फिर से गरमा गया है। बीडीओ ने विधायक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे बचाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।पलामू के मनातू थाना में पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर सुनील प्रकाश के आवेदन के आधार पर की गई है। मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगे हैं। एफआइआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post