प्राकृतिक का महान परब करम पूजा महोत्सव मनाया गया।

पलामू: दिनांक 06/09/2022 दिन मंगलवार को अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में भादो शुक्ल पक्ष एकादशी को हर वर्ष के भाती ईस बार भी हार्षो उल्लास के साथ गांव के पाहन अगुवाई में अन्ना अद्दि प्रार्थना कर करम डाली को आदिवासी प्रामपरा के साथ पुरे विधी विधान से अखड़ा में स्थापित किया गया। तत्पश्चात पाहनो के द्वारा करम कथा ( खिरी) को पुजा करने वाले सभी आदिवासी सरना श्रद्धालु को सुनाया गया पुरे रात संस्कृति के द्वारा करमा गोसाई का सेवा पुजा किया गया। सुबह माताओं के द्वारा दुध दही से करमा का स्नान किया गया और बहनें सभी भाईयों को जावा फुल कान में खोंस कर और बहनें को जावा फुल को सबों को जुड़ा मे लगया गया और पुरे संस्कृति परंपरा के साथ अपनि आदिवासी रिति रिवाज मांदर नागाड़ा लाला पाड़ साड़ी धोती गमछा पगड़ी अपनी आदिवासी वेष भुषा के साथ करमा का विसर्जन किया गया। करमा प्राकृतिक का महान परब है इसे सर समुदाय के लोगो को करना चाहिए। इसी प्रकार पलामू जिला में आदिवासी सरना परिवार का 211 गांव अखड़ा में बड़े हि धुम धाम से मनाया गया।मौके पर उपस्थित अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला अध्यक्ष श्री मिथलेश उराॅंव बालकिशुन उरांव दशरथ उरांव पंकज अखिलेश उराॅंव जगदीश उरांव बिरेंद्र उरांव अमरेश उरांव राम किशुन उरांव काफी  संख्या में सरना श्रद्धालु उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post