ब्रेकिंग न्यूज़ पलामू
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
रांची से चलकर दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बर्थ के एवज में पैसेंजर से पैसा लेते हुए वार्ड अटेंडेंट को पकड़ा गया (Garib Rath attendant arrested) है. वार्ड अटेंडेंट जेम्स कुजूर रांची का रहने वाला है. रेलवे के अधिकारी जेम्स से पूछताछ कर रहे हैं. वार्ड अटेंडेंट को धनबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम के सामने पेश किया जाना है. धनबाद डिवीजन के प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कुछ-कुछ जानकारी मिली है. मामले में विस्तृत जानकारी वे ले रहे हैं. गरीब रथ में पहली बार कोई वार्ड अटेंडेंट यात्रियों को बर्थ देने के एवज में पैसा लेते हुए पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पाया गया कि तीन पैसेंजरों के पास टिकट नहीं है. टिकट के एवज में तीनों ने वार्ड अटेंडेंट को 4500 रुपए दिए. तीनों पैसेंजर दिल्ली जा रहे थे. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट निरीक्षक बीएम पांडेय ने बताया कि वार्ड अटेंडेंट यात्रियों से पैसे ले रहा था, इसी मामले में उसे पकड़ा गया है. पकड़ने के दैरान आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे. पकड़े गए वार्ड अटेंडेंट को आरपीएफ के पोस्ट में रखा गया है. पकड़ा गया वार्ड अटेंडेंट रेलवे की आउटसोर्सिंग एजेंसी का स्टाफ है. वह कुछ महीना पहले से ही रेलवे में वार्ड अटेंडेंट के पद पर काम कर रहा था.
रांची से चलकर दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रूकती है, यहां से सैकड़ों यात्री प्रतिदिन दिल्ली जाते हैं. इसके अलावा राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेन हैं जो यहां से होकर दिल्ली जाती है.