शिक्षक सबसे बड़े जौहरी होते है :- अविनाश देव



     डाल्टनगंज (5 sep 2022) सोमवार को स्थानीय होटल शिवाय ब्लू में संत मरियम स्कूल का शिक्षक दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया l राम श्याम बंधु के संगीत ने समारोह मे समां बांधा l  
 समारोह को सम्बोधित करते हुए संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा की शिक्षक ..... ब्रह्मांड में इस शब्द से विशिष्ट कोई शब्द ही नही l

बचपन से अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक हम सभी अनेक व्यक्तियों से जीवन के सार को सीखते है l 
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाने वाला यह त्योहार एक विशिष्ट त्योहार है l अपने शुभचिंतकों के विषेश आग्रह पर जन्मदिवस के विशेष दिन को शिक्षकों के सम्मान हेतू समर्पित कर दिया l तथ्य यह है कि उन्हे अध्यापन में खासी रुचि थी l प्रथम उराष्ट्रपति , बाद में राष्ट्रपति बने परंतु इसके पहले वे एक बेहतर शिक्षक थे उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय मैसूर विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड जैसे अनेकों संस्थानों में 40 वर्षों तक अध्यापन का कार्य किया था l उनकी अध्यापन को विद्यार्थी भी बेहद पसंद करते थे l 
  
जीवन के प्रत्येक चरण में हमें सदैव शिक्षकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है l जिस प्रकार एक सादे कोरे कागज को हम उस पर कुछ बेहतर तथ्य लिखकर उसकी महत्ता को बढ़ाते हैं उसी प्रकार मनुष्य के प्रारंभिक जीवन से लेकर अंतिम समय तक जीवन की सभी प्रकार की शिक्षाओं से परिपूर्ण करके शिक्षक मनुष्य के व्यक्तित्व को निखारते हैं जिससे समाज में उस व्यक्ति की प्रतिष्ठा में समृद्धि होती है l    
  आगे श्री देव ने कहा की शिक्षक का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को परीक्षा में अधिक अंक लाने योग्य बनाना नहीं बल्कि उन्हें नैतिक सामाजिक या दूसरे शब्दों में कहें तो विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास ही परम कर्तव्य होना चाहिए l

मौके पर प्रिंसिपल कुमार आदर्श ने कहा की शिक्षक अपनी प्रतिष्ठा के लिए किसी खास दिन के मोहताज नही होते है l यह पद सदैव प्रतिष्ठित होता है l शिक्षक सदैव अपने शिष्यों को अनुशासन प्रिय, बेहतरीन कार्य करने के तरीके ,ईमानदारी और नैतिक गुणों से परिपूर्ण करते है l आगे उन्होंने कहा की विद्यालय परिवार सभी शिक्षकों के सुख दुःख में सदैव शामिल रहा है और आगे भी रहेगा l मौके पर वाइस प्रिंसिपल साहा सर, अमरेंद्र सर , सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहें l

Post a Comment

Previous Post Next Post