पलामू: उपायुक्त ने काॅर्पोरेट, काॅ-ऑपरेटिव सोसाईटी, निजी कंपनी, जनप्रतिनि, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाएं, निजी एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स से भी गोद लेने का किया अपील.
सामुदायिक भागीदारी के तहत पलामू उपायुक्त ने आदिम जनजाति के सभी टी0बी0 मरीजों को गोद लिया है। इन मरीजों को रेडक्रास सोसाइटी पलामू के माध्यम से फूड बास्केट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी घोषणा पलामू उपायुक्त-सह- रेडक्रास सोसाइटी, पलामू के अध्यक्ष आंजनेयुलू दोड्डे ने की। उन्होंने कहा कि पलामू जिले के जितने भी आदिम जनजाति के मरीज हैं, उन्हें गोद लेकर रेडक्रास सोसाइटी, पलामू के माध्यम से फूड पैकेट (फूड बास्केट) उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उन्हें गुणवतायुक्त नास्ता-भोजन मिल सके और वे स्वस्थ हो सकें।
पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने सामुदायिक भागीदार के तहत पलामू जिले के टी0बी0 मरीजों को इलाज के लिए गोद लिए जाने को लेकर आज समाहरणालय में जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने सामुदायिक भागीदारी के तहत टी0बी0 मरीजों को इलाज के दौरान गोद लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही काॅर्पोरेट, काॅ-ऑपरेटिव सोसाईटी, निजी कंपनी, जनप्रतिनि, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाएं, निजी एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स से भी टी0बी0 मरीजों के इलाज के दौरान गोद लेने के लिए कदम बढ़ाने एवं उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने सबल एवं सामर्थयवान व्यक्तियों से भी अपील किया है कि वे टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध करायें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि स्वस्थ पलामू की परिकल्पना साकार करने में मदद मिल सके।
बैठक में उपायुक्त अआंजनेयुलू दोड्डे, प्रशिक्षु आईएएस विस्पुते श्रीकांत यशवंत, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह एवं पलामू क्लब के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
टी0बी0 मरीजों के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कराना उद्देश्य:
उपायुक्त ने कहा कि टी0बी मरीजों को ईलाज के दौरान गोद लेने संबंधित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टी0बी मरीजों के इलाज के दौरान अतिरिक्त सहयोग प्रदान करवाना, उनके लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिशचित करना, सीएसआर काॅर्पोरेट के तहत सामाजिक उतरदायित्व से संबंधित कार्यो को लागू करवाना है।
निक्षय पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन:
उपायुक्त ने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को इलाज के दौरान प्रत्येक माह दी जाने वाली राषि 500 के अतिरिक्त उन्हें अन्य सहयोग की भी आवश्यकता है। सामुदायिक भागीदारी के तहत टी0बी0 मरीजों को इलाज के इस अभियान में आगे आने वाले निक्षय मित्र का निक्षय पोर्टल https://reports.nikshay.in/FormIO/DonorRegistration
में रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा।
पलामू में 1849 टी0बी0 मरीज, छह माह से तीन साल तक फूड बास्केट दिए जाने का प्रावधान:
जानकारी हो कि पलामू जिले में 1849 टी0बी0 मरीज हैं। कम-से-कम छह माह एवं अधिकतम तीन साल तक के लिए गोद लिया जा सकता है। गोद लिए काॅर्पोरेट, काॅ-ऑपरेटिव सोसाईटी, निजी कंपनी, जनप्रतिनि, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाएं, निजी एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स को फूड बास्केट में 3 किलोग्राम दाल, 1.5 किलोग्राम चना, 1 किलोग्राम बादाम दाना (मूंगफली), 1 किलोग्राम गुड़ एवं 1 किलोग्राम तेल देना आवश्यक होगा। साथ अतिरिक्त फूड के रूप में 1 किलोग्राम दूध पाउडर, 1 किलोग्राम हाॅरलिक्स एवं 1 किलोग्राम सत्तू में से कोई एक आइटम देना होगा।
गोद लेने के लिए यहां करें संपर्क.
गोद लेने के लिए डॉ० अनिल कुमार श्रीवास्तव(मो०-8210173338) एवं विजय सिंह(8709566802) से संपर्क किया जा सकता है।