पलामू: मेदिनीनगर पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन टाउन हॉल में चक्रवर्ती सम्राट जरासंध जी महाराज की जयंती 6 नवम्बर यानी कल धुम धाम से मनाने की तैयारी पुरी कर ली गई हैं। पुजा समिति के संरक्षक सतीश कुमार ने कहा कि एक गुट - सब जुट के योजना पर पलामू के सभी चन्द्रवंशी भाई भव्य समारोह की तैयारी की है। चन्द्रवंशी समाज की एकजुटता पलामू प्रमंडल की राजनीति समीकरण को बदल देगी। स्वागताध्यक्ष युगल किशोर चन्द्रवंशी ने कहा कि हमारा समाज की जागरूकता और एकजुटता पुरे झारखण्ड को रौशनी देगी। राम चन्द्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 ईश्वर सागर चन्द्रवंशी ने कहा कि अब हमारा समाज शिक्षा का अलख जलाकर अपनी गरीबी व दुर्दशा से उपर उठकर राजनीतिक में अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है। महाराज जरासंध पुजा समिति के अध्यक्ष कोमल कुमार अंकू ने कहा कि जयंती सह मिलन समारोह हमारे समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करेगा। राजनितिक महात्वाकांक्षी से उपर उठकर समारोह को सफल करने मे समाज के सभी लोग पुरी तमंत्या से लगे हुए हैं। समाज के सैकडो गांव व पंचायत मे सभा कर लोगों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के सफलता के लिए पुजा समिति के सभी संरक्षण पदाधिकारी कार्यकर्ता पुरी तमंत्या से लगे है। पुजा के बाद शहर मे शोभायात्रा निकाली जाएगी। बिक्की चन्द्रवंशी रामानुज प्रसाद भीम चन्द्रवंशी रामनाथ चन्द्रवंशी बिरेन्दर चन्द्रवंशी निरज चन्द्रवंशी शैलेन्द्र कुमार शैलु शैलेश चन्द्रवंशी बिजय चन्द्रवंशी श्री कान्त चन्द्रवंशी रंजन कुमार सिंह अधिवक्ता सुधीर चन्द्रवंशी बबलू चन्द्रवंशी अरुण चन्द्रवंशी मुकेश चन्द्रवंशी छात्र नेता अभिशेख राज आयुष कश्यप, श्याम लाल चन्द्रवंशी अनिल चन्द्रवंशी डॉ गणेश चन्द्रवंशी दीपक चन्द्रवंशी आदि व समाज के सभी वार्ड पार्षद व अन्य राजनीतिक दलों में कार्यरत समाज के सभी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।