एक विद्यालय में एक ही प्रकार के शिक्षक होगा सहायक शिक्षक
आचार्य शिक्षक नियुक्ति नियमावली की प्रति जलाई गई
पलामू : आज़ दिनांक 08/11/2022 को प्रखंड संसाधन केंद्र सदर मेदिनीनगर के प्रशाल में टेट सफल सहायक अध्यापक संघ पलामू इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पलामू जिलाध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने की जबकि संचालन संगठन मंत्री बृजमोहन मेहता ने किया । बैठक में पलामू जिला मीडिया प्रभारी महेश कुमार मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यत: चार बिंदुओं को लेकर सहमति बनी जिसमें सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का भरपूर विरोध करते हुए नियमावली की प्रतियां को जलाईं गई। क्योंकि इस नियमावली में 2013 एवं 2017 में पास टेट सफल सहायक अध्यापकों की उपेक्षा की गई है। हमारे बीच के साथियों को 2015 में बिना परीक्षा के सीधी नियुक्ति की गई। हमलोग 2013 में पास किए और 2017 में पास किए। अब कितनी बार परीक्षा देंगे?
यह घोर अन्याय है।
टेट पास पारा शिक्षक का मुख्य मांग वेतनमान है। माननीय शिक्षा मंत्री जी ने वेतनमान को लेकर जनवरी माह में अधिकारियों संग बैठक बुलाने की बात कही थी।उसे नजरंदाज किया गया ।
नियमावली जलाने के उपरांत उपायुक्त पलामू को मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र सौंपा गया।
2, वेतनमान को लेकर 13/11/2022 को झामुमो जिला कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया जाएगा।
3,टेट विसंगति की समस्या को दूर करते हुए हम सभी को सहायक शिक्षक के पद पर समायोजित कर वेतनमान प्रदान किया जाए।
मंच के माध्यम से जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि सरकार 15 नवंबर तक वेतनमान की घोषणा करें तो जय जय कार करेंगे अन्यथा इसके बाद भी बिरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
बैठक में उपस्थित पप्पू पटेल, विरेन्द्र सिंह, रंजीत जायसवाल, अविनाश रंजन,शाह हुनैन अंसारी, मोहम्मद सरफराज अनवर, कामता प्रसाद यादव, अरुण गुप्ता, अरुण कुमार तिवारी, अरविंद विश्वकर्मा, अमित कुमार पांडे, नवनीत कुमार नवीन, सुधीर चौधरी,हरेंद्र प्रजापति, महेश कुमार यादव, गाना मनीष कुमार सिंह, मोहम्मद सईद आलम, विनोद दुबे, अब्दुल अली हसन, कौशल कुमार वर्मा, संदीप चौधरी, श्रीकांत पांडे, मुकेश पटेल, विजय पाल, सतीश कुमार पाण्डेय, महेश कुमार ठाकुर, रंजन मेहता, चंद्रमौलेश्वर ठाकुर, संदीप चौधरी, प्रीति सिन्हा, वसीम अहमद, प्रेम चौधरी इत्यादि सैकड़ों टेट सफल सहायक अध्यापक साथी उपस्थित थे।