मेदिनीनगर पलामू
शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग,परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 50 सखी मंडल की दीदियों के बीच 1 करोड़ का चेक प्रदान किया गया
आपके घर में योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही शिविर का एकमात्र उद्देश्य:उपायुक्त
आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अवकाश के दिन भी जिले के दो पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया.इसी क्रम में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे पांकी के लोहरसी पंचायत में आयोजित शिविर में भाग लिये.यहां उपायुक्त श्री दोड्डे,बीडीओ सह सीओ निर्भय कुमार एवं स्थनीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया गया.मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला परिषद सुजाता देवी,प्रमुख पंचम प्रसाद,उप प्रमुख अमित चौहान,मुखिया चिंता देवी समेत बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.मौके पर बीडीओ निर्भय कुमार ने कहा कि सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम प्रखंड के 25 पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है.प्रथम चरण में कुल 11 पंचायतों यह शिविर आयोजित किया गया है.
आपके घर में योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही शिविर का एकमात्र उद्देश्य:उपायुक्त
पांकी के लोहरसी में आयोजित शिविर में लाभुकों की काफी भीड़ देखने को मिली.मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में कहीं न कहीं डेली प्रोग्राम किया जा रहा है.कोई भी हो,किसी भी उम्र के हों सभी वर्ग के लिये सरकार द्वारा कोई न कोई कार्यक्रम चलाया जाता है इन्हीं योजनाओं का लाभ आपके घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि किसी को कोई भी समस्या हो तो वे बेझिझक अपनी समस्या संबंधित काउंटर पर रख सकते हैं.उन्होंने सभी से अपना ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य रूप से करने की बात कही ताकि उसे आवेदन पर क्या कार्रवाई हुआ उसको ट्रैक किया जा सके.
लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण
शिविर के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 7 लाभुकों को गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया गया.वहीं फूलो झानो के तहत सगलिम की 3 महिलाओं के बीच 60 हजार का चेक प्रदान किया गया.इसी तरह 100 से अधिक लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया.वहीं समाचार लिखे जाने तक सर्वजन पेंशन योजना के तहत 10 लाभुकों को ऑन स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दी जा चुकी थी.वहीं जेएसएलपीएस के मुद्रा लोन के तहत 6 सखी मंडल की दीदियों को 3 लाख का ऋण दिया गया.वहीं कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 50 सखी मंडल की दीदियों के बीच 1 करोड़ का चेक प्रदान किया गया.इसी तरह कृषि विभाग से 6 लोगों के बीच एनएफएसएम योजना के तहत सरसो बीज का वितरण किया गया.इसी तरह अन्य विभागों की ओर से भी परिसंपत्तियों वितरण किया गया.कार्यक्रम में 15 वें वित्तीय आयोग अंतर्गत दो स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था व पीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया गया.