पलामू: मेदिनीनगर में आज कोयल पुल का नाम छोटा नागपुर के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय पूरन चंद जी के नाम महापौर अरुणा शंकर ने निगम बोर्ड से नामकरण पारित कराते हुए उनके 97 वी जयंती पर"पूरन चंद सेतु" कर पिछड़ों के वर्षों पुराने सपने को साकार कर दिया l महापौर ने कहा यह पुल का शिलान्यास स्वर्गीय पूरन चंद जी द्वारा किया गया था और उस वक्त माइन्स मिनिस्टर होने के नाते खनन राजस्व से इस पुल का निर्माण कराया l महापौर ने कहा मुझे दुख है कि यह नामकरण जन जन के नेता स्वर्गीय पूरन चंद जी के नाम वर्षों पहले होना चाहिए था लेकिन लगता है यह पुण्य कार्य मेरे हाथों से ही होना लिखा था l आज मैं उस महान हस्ती के नाम कोयल पुल का नामकरण करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक आलोक चौरसिया ने कहा स्वर्गीय पूरन चंद गरीब शोषित और वंचित के मसीहा थे मैं उनका अनुसरण करता हूं l महापौर अरुणा शंकर ने कहा मुझे दुख है नगरपालिका के जमींदारों ने निगम के प्रोटोकॉल बोर्ड से स्वर्गीय नर्वदेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह , पूनम सिंह को छोड़कर पहले के सभी निर्वाचित माननीय अध्यक्ष जो हमारे समाज के धरोहर थे का नाम एक साजिश के तहत प्रोटोकॉल बोर्ड से भी हटा दिया लेकिन शहर के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा अब कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें स्वर्गीय रामसेवक प्रसाद, स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद, स्वर्गीय गिरजा शरण सिंह, स्वर्गीय हरक चंद जैन एवं अन्य नाम और भी आने की संभावना है l मैं दो-चार दिनों के अंदर समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर साक्ष देखते हुए प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष की प्रतिमा सर्वसम्मति से निगम भवन मैं लगाऊंगी और बाकी माननीय अध्यक्षों का सिला पट स्वर्णिम अक्षरों में उनके कार्यकाल के साथ लिखवा कर निगम सभागार लगवाया जाएगा l महापौर ने कहा मुझे दुख है कि पूर्व के एक परिवार ने निगम का लाभ उठाकर पूरा हमीदगंज, बी एन कॉलेज ,बैरिया और आधा नदी एग्रीमेंट पर बेच डाला पर हमारे भाई बहन जिन्होंने भी जमीन लिया है वे चिंता ना करें मैं उनकी लड़ाई मजबूती से मैं लडूंगी और मालिकाना हक दिला कर रहूंगी ताकि उनके बच्चों का स्थानीयता बन सके और निगम की पूरी सुविधा उन्हें मिल सके l कार्यक्रम में समाजसेवी ज्ञानचंद पांडे ने कहा पूरन चंद के बारे कम शब्दों में व्याख्या नहीं किया जा सकता वह ऐसे व्यक्तित्व थे जीने लोग एक नोट एक वोट देते थे l बलराम तिवारी ने कहा पूरन चंद व्यक्ति नहीं विचार थे इस अवसर पर उपमहापौर मंगल सिंह ने कहा पूरन चंद गरीबों के मसीहा थे l इस अवसर पिछड़ा समाज के नेता देवेंद्र प्रसाद ने कहा पूरन नहीं वह आंधी थे झारखंड के गांधी थे l प्रोफेसर जुगल किशोर ने अध्यक्षता करते हुए कहा पूरन चंद जन जन दिल सम्राट थे l सभा में ओंकार प्रसाद, शशि भूषण अधिवक्ता, के डी सिंह, अहिल्या गुप्ता, रूपा सिंह ,दुर्गा प्रसाद, लल्लन गुप्ता, रामनाथ चंद्रवंशी, कृष्णा अग्रवाल, अनवर हुसैन, विनोद सोनी, विक्रांत सिंघानिया, अंकु चंद्रवंशी, संजय भगत रितेश प्रसाद आलोक माथुर, रंजीत मिश्रा, सुनील गुप्ता एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे