पेश की समाज सेवा का मिसाल, आसपास के व्यवसायियों एवं आम लोगों ने की सराहना ।
पलामू जिले के नावा बाजार थाने के पड़वा मोड़ पर बने गड्ढों से न सिर्फ वहां के व्यवसायी परेशान थे बल्कि अपनी गाड़ियों की इंतज़ार कर रहे वहां के यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार गाड़ियों में चढ़ने -उतरने के दौरान कई यात्री उस गढ्ढे में गिर कर जख्मी भी हो गए हैं। वावजूद अबतक न तो कोई राजनीतिक दल के लोगों ने उस ओर ध्यान दिया और न ही वहां के प्रशासनिक पदाधिकारी। हालांकि वहां के व्यवसायियों ने कई बार बस स्टैंड पर बने गड्ढों को भरवाने की अपील राजनेताओं एवं पदाधिकारियों से किया लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसबार वहां के व्यवसायियों ने धनबाद रेल मंडल के सीआईटी बीएम पांडेय से अपनी परेशानियों का साझा किया। श्री पांडेय ने वहां के लोगों के अनुरोध पर अपनी निजी खर्चों पर गड्ढों में मोरम फिलिंग कराकर उसे बराबर कराया। जिससे वहां के व्यवसायियों एवं आम लोगों ने राहत की सांसें ली। श्री पांडेय द्वारा कराए गए उक्त कार्यो की लोगों ने काफी सराहना की।