मेदिनीनगर (पलामू)मेदिनीनगर निगम की ओर से रविवार को सफाईकर्मियों के लिये लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर।

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सफाई कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर के लिए रविवार को स्वास्थ्य जांच का शिविर आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन मेदिनीनगर निगम प्रशासन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर मेदिनीनगर द्वारा संयुक्त रूप से की गयी.शिविर में समाचार लिखे जाने तक कुल 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया था.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर मेदिनीनगर से डॉक्टर अमित कुमार मिश्रा,डॉक्टर कविता कुमारी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों नेशिविर में अपनी सेवा दी.शिविर में डॉक्टर द्वारा सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया.
बरसात के मौसम में सर्दी,खांसी, बुखार,मलेरिया,डेंगू आदि अनेक संक्रामक रोग से बचाव हेतु शिविर का आयोजन किया गया.

आगे भी लगाये जायेंगे इस तरह के हेल्थ कैम्प:उप नगर आयुक्त

मेदनीनगर निगम सफाई कर्मियों के हेल्थ चेकअप कार्यक्रम के संबंध में उप नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने कहा उनका लक्ष्य मेदनीनगर निगम के सभी सफाई कर्मियों और कर्मचारियों का इस बारिश के मौसम में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कर लेना है ताकि ना सिर्फ समय रहते उनकी बीमारियों की पहचान हो सके बल्कि उनका एक हेल्थ डाटा भी निगम के पास सुरक्षित रखा जा सके.मौके पर उपरोक्त के अलावे सिटी मैनेजर उपेंद्र कुमार,डॉक्टर शैल प्रिया,लड्डू कुमार,मनोज कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post