मेदिनीनगर: दिल्ली में कल महागठबंधन विपक्षी नेताओं की बैठक हुई जिसमें तय हो गया है कि जनता ने रिजेक्ट कर दिया तो क्या हुआ हार का थीकडा अब इवीएम पर फोड़ना है आज बड़े नेताओं ने दिल्ली से रांची तक ईबीअम का रट शुरू कर दिया है कल परसों छुटभैय्ए नेता भी भड़ास ईवीएम पर निकलने लगेंगे। कहावत चरितार्थ है "हारो तो हुरो और जीतो तो थुरो"अपनी कथनी और करनी उन्हें दिखाई नहीं पड़ता और बड़ी-बड़ी डीगे हांकते चलते फिरते रहते हैं किसी ने सही कहा है 'नाच ना आए तो आंगन टेढ़'।मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जो जनता का विश्वास है जो इंटरनल करंट के रूप में गरीब किसान युवा महिलओ में देखा जा रहा है इसका अनुमान लगाना अधिकांश के बस में नहीं वह 4 जून परिणाम के दिन ही दिख पाएगा कल ही टीवी चैनलों में चल रहे एग्जिट पोल में कुछ ने 300 - 350, अन्य ने 350 - 400, दिख रहे हैं एक-दो एग्जिट पोल में तो 400 प्लस भी बता रहे हैं ऐसा हो जाए तो भी कोई आश्चर्य जनक नहीं होगा क्योंकि लोगों का मोदी जी के मूलमंत्र सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास सबका विकास पर भरोसा जताया है और प्रधानमंत्री जी ने भी इसके लिए भरपूर प्रयास कर आम जन के लिए जन कल्याणकारी एवं देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएं लगातार क्रियान्वित कर रहे हैं जिससे भारत विकसित राष्ट्र बन सके। इसलिए 400 भी पार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं होगी और अगर ऐसा हुआ तो सबसे पहले झारखंड के भ्रष्टाचारी महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू होना तय है।