माओवादियों के झारखंड-बिहार बंद को लेकर हाई अलर्ट, 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी का कर रहे विरोध - Jharkhand Bihar bandh of Maoists

high-alert-regarding-maoists-jharkhand-and-bihar-bandh
पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गुरुवार को झारखंड और बिहार बंद का ऐलान किया है. माओवादियों के बंद को लेकर झारखंड पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. एक लंबे अरसे के बाद माओवादियों ने बंद का आह्ववान किया है. माओवादियों के बंद को लेकर झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढापहाड़ और बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू

इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ जगुआर जैप आईआरबी और जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी ने कई संबंध में निर्देश जारी किए हैं. माओवादियों के बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से भी एसओपी जारी किया गया है. पुलिस सभी इलाकों में नजर रखे हुए हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. कई इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है.

25 लाख इनामी माओवादी के गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान

वहीं, माओवादियों के बंद को लेकर सरकारी संपत्ति की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नक्सली इलाके के सरकारी भवन में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि 25 लाख इनामी माओवादी जया हेम्ब्रम उर्फ जय दी के गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने गुरुवार को बंद का ऐलान किया है. जया एक करोड़ की इनामी माओवादी विवेक की पत्नी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post