राष्ट्रीय लोक अदालत में 38 हजार 773 मामले का निस्तारण।

15 करोड़ 67 लाख  93 हजार 242  रुपए का मामला सेटल 

पलामू : झालसा के दिशा निर्देश व पलामू  के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिका र के देखरेख  में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।  लोक अदालत का उदघाटन पीडीजे ने अपने उपस्थिति में लाभुकों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर कराया। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास ,जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार सिंह, द्वितीय अखिलेश कुमार, तृतीय शंकर कुमार महाराज, सी जे एम आनंद सिंह, संजय सिंह यादव,संदीप निशित बारा,अर्पित श्रीवास्तव, शिखा अग्रवाल, परमानंद उपाध्याय, रितु कुजूर, रोजलिना बारा,, कमल प्रकाश,अमित प्रकाश ,प्रागेश निगम,समीरा खान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव,महासचिव अजय कुमार पांडेय,एल ए डी सी एस के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय उपस्थित थे।लोक अदालत में  मामले का निस्तारण किया गया। वहीं करोड़  लाख  हजार   रुपए  का मामला सेटल हुआ ।राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 15 पीठो का गठन किया गया था। इसमे 13 पीठ सिविल कोर्ट पलामू में बना था जबकि पीठ संख्या 14  हुसैनाबाद अनुमंडलीय कोर्ट के मामले का निस्तारण किया गया मामले का निस्तारण एसडीएम पीयूष सिन्हा व अधिवक्ता  रामचंद्र सिंह कर रहे थे ।वही पीठ संख्या 15 में छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण अनुमंडल पदाधिकारी हीरा कुमार व  अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा कर रहे थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि लिटीटिगेशन के 35,369 मामले का निस्तारण किया गया। वहीं कोर्ट में लंबित 3,426 मामले का निस्तारण किया गया ।मामले निस्तारण के लिए गठित पीठ में रिजर्व में सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय सिंह यादव ,निशिकांत व कमल प्रकाश एसडीएम को रखा गया था ।जबकि रिजर्व अधिवक्ता में हुसैन बारिश, अजय कुमार पांडेय को रखा गया था ।एक हेल्प डेस्क  बनाया गया था ।जिसमें लोगों को मदद के लिए अधिवक्ता उत्तम कुमार पीएलभी मुनेश्वर राम को लगाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post