विकास की अनदेखी पर बी.डी. प्रसाद ने उठाई आवाज.
पलामू : कुम्भी कला ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी बी.डी. प्रसाद ने कुंभीकला पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास की धीमी गति और सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव पर चिंता व्यक्त की।
हताई में सुशील सिंह, अदरू मुनि जी, नवल सिंह, और कीरित सिंह की उपस्थिति में बी.डी. प्रसाद ने कहा, “गांवों तक विकास के लाभ नहीं पहुंच पाए हैं। ग्रामीण पेंशन और अन्य योजनाओं से वंचित हैं, क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं मिलती।” उन्होंने तमदागा और बनखेता में भी इसी समस्या को रेखांकित किया।
अंत में, बी.डी. प्रसाद ने ग्रामीणों से अपील की कि वे संगठित होकर जागरूकता बढ़ाएं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए संघर्ष करें। उन्होंने झारखंड के 24 वर्षों के विकास की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि, "गांवों में आज भी मूलभूत समस्याएं हैं, जैसे जर्जर सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादी.
Breaking News Palamu