दुर्गा पुजा कमेटी का हुआ विस्तार,सर्व सहमति से अध्यक्ष बने कपिल देव ठाकु
पलामू : नवाबजार तुकबेरा बाना होटल बाजार प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से "युवा जागृति संघ" के तत्वाधान में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने का कमेटी ने निर्णय लिया है । युवा जागृति संघ के अध्यक्ष सत्यानंद मेहता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगाल के कारीगरों के द्वारा वृन्दावन स्थित दुनिया के सबसे उच्ची भव्य चंद्रोदय मंदिर की प्रारुप अबकी बार बाना बाजार के प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है । भव्य पंडाल निर्माण में लगभग 9 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है। और 3 लाख पुजा मे खर्च होंगे। इसके साथ करीबन 12 लाख रुपए इस दुर्गा पूजा महोत्सव में खर्च होने की संभावना है। यह पंडाल नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत नहीं वल्कि जिले स्तर में एक अलग भव्य पंडाल दिखेगा । इसके लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। साथ हीं दुर्गा पूजा कमेटी का सर्वसहमति से विस्तार किया गया है । जिसमें संरक्षक गोविंद सिंह, कृष्णा महतो, अध्यक्ष कपिल देव ठाकुर, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र मेहता, प्रभु यादव, सचिव चंद्रशेखर ऋषि, उप सचिव मनोज प्रसाद, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा, उपकोषाध्यक्ष डॉ नंदू विश्वकर्मा, संयोजक मुमताज शाह, सह संयोजक कलामुद्दीन अंसारी, मीडिया प्रभारी सुनील सिंह, पूजा प्रभारी विकास चंद्रवंशी, सतीश विश्वकर्मा,सम्मी कुमार विश्वकर्मा, मंगल विश्वकर्मा ,नारायण विश्वकर्मा, पंडाल प्रभारी सुमंत मेहता समेत 51 सदस्यीय कमेटी का विस्तार किया गया है ।