नवरात्र पर फिल्म स्टार रिमी सेन एवं टीवी स्टार रश्मि देसाई सन्ग के साथ शहर खेलेगा डांडिया .. संध्या

ऐतिहासिक होगा चेंबर महिला विंग द्वारा आयोजित डांडिया नाइट 2024 

पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांडिया नाइट 2024 का आयोजन किया गया है जिसमें  धूम, फिर हेरा फेरी जैसे सुपरहिट फिल्म की फिल्म स्टार रिमी सेन एवं उत्तरण, बिग बॉस, नच बलिए फेम TV star रश्मि देसाई हम सबों के साथ 8 एवं 9 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया खेलने आ रही हैं l इस कार्यक्रम की योजना अध्यक्ष श्रीमती संध्या ने बताया इस बार का कार्यक्रम बड़े शहरों की तर्ज पर भव्यता के साथ किया जा रहा  कार्यक्रम में मुंबई की मशहूर महिला डीजे प्लेयर एवं स्टार नाइट की एंकर हम सबों का मनोरंजन करेंगी l श्रीमती संध्या ने बताया इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने शहर के चहैती प्रथम महापौर अरुणा शंकर जिनका भरपूर सहयोग मिल रहा वह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी l श्रीमती संध्या ने बताया स्थान सीमित है मात्र हम सबों द्वारा 500 लोगों की व्यवस्था की जा सकी है और महिलाओं में डांडिया के प्रति उत्सुकता कहीं उससे ज्यादा है इसलिए व्यवस्था बढ़ाने की बात चल रही है पर जो लोग पहले आमंत्रण पत्र लेंगे उन्हें ज्यादा सुविधा मिलेगी l आमंत्रण पत्र मिलने का स्थान होटल  शिवाय ब्लू , नवदीप वस्त्रालय (घास पटी रोड) आनंद मोटर्स एवं गांधी उद्यान दिल्ली दरबार में 28 तारीख से उपलब्ध होगा l इस बार कार्यक्रम में स्पॉन्सर द्वारा तीन बेस्ट डांडिया कपल अवार्ड एवं दो डांडिया क्वीन अवार्ड भी दिया जाएगा l कार्यक्रम मैदान में दिल्ली दरबार द्वारा जहां खाने के कई तरह के नए-नए व्यंजन की व्यवस्था की जा रही है वहीं नवरात्र को ध्यान में रखते हुए बिना लहसुन प्याज के कई तरह के व्यंजन भी उपलब्ध होंगे l श्रीमती संध्या ने कहा जहां पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ,सचिन एवं सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में पूर्ण सहयोग मिल रहा वही हमारी महिला साथी एवं कार्यक्रम सहयोगी कोमल अग्रवाल सराफ, शिवानी आनंद, रंजीता , टीना आनंद, सिमरन कौर, आलिया सिंघानिया, आरती आनंद ,पूजा भिवानिया, प्रियंका सिंघानिया, गुंजन अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, प्रीभराज गुप्ता एवं कई महिला मित्र मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं l श्रीमती संध्या ने बताया कार्यक्रम स्थल पर डांडिया स्टिक भी उपलब्ध रहेगा जो खरीदना चाहे खरीद सकते हैं l

Post a Comment

Previous Post Next Post