अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में चियांकी सरना स्थल के समीप धुमकुड़िया का शिलान्यास हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पलामू/मेदिनीनगर: अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में चियांकी सरना स्थल के समीप जिला धुमकुड़िया का शिलान्यास हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री मिथलेश उराॅंव एवं संचालन जिला सचिव श्री शंकर उराॅंव ने किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ रामेश्वर उरांव वित्त मंत्री झारखण्ड सरकार ने विधवत आदिवासीयत रिती रिवाज के के द्वारा पाहन मुखदेव उराॅंव अरुण उरांव के अगुवाई में वित्त मंत्री झारखण्ड सरकार डा रामेश्वर उरांव ने पुजा अर्चना कर जिला धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया गया।
  मौके पर उपस्थित अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला पाहन बिन्धेश्वर उराॅंव अंकेक्षक रोशनी टोप्पो, उपाध्यक्ष अनिता भगत, सरिता उराॅंव, सुनिल उराॅंव, सिताराम उराॅंव, बिन्को उराॅंव मुखिया चियांकी, बसंती उरांव सदर मेदिनीनगर प्रमुख कोषाध्यक्ष सत्यानारायण उराॅंव पुर्व कोषाध्यक्ष धिरन भगत संयुक्त सचिव मुखदेव उराॅंव, प्रचार सचिव ओमप्रकाश लकड़ा, निगरानी सदस्य छोटु उराॅंव, उमेश उराॅंव छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजित उराॅंव प्रखंड सचिव, बबन उराॅंव नौडीहा बजार, बिरेंद्र उराॅंव, नन्दलाल उराॅंव, उमेश उराॅंव, सुनिल उराॅंव, कमेश उराॅंव,बृण्दा उराॅंव ज्योति उराॅंव सिमा उराॅंव बसंती उराॅंव , समेत आदिवासी सरना समाज के सरना श्रद्धालु गन उपस्थित हुए।
    अध्यक्ष मिथलेश उराॅंव 
अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू

Post a Comment

Previous Post Next Post