दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

पूजा आपसी सौहार्द के साथ मनायें : एसडीओ सुलोचना मीणा

पलामू: मेदिनीनगर में दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय की अध्यक्षता में गई। बैठक में सदर प्रखंड के कई मुखिया, वार्ड पार्षद , पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य , सदर सीओ समेत दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत, गांवों में मनाये जानेवाले पर्व त्योहार को लेकर चर्चा की गई। साथ ही साथ दोनों समुदाय के लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बल बढ़ाने, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने, सड़क में बने गड्ढे को भरने एवं असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अफवाह फैलानेवालों को चिंहित कर कार्रवाई करने समेत कई बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी मांग को रखा। पूर्व मुखिया सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि अभी तक सदर प्रखंड की परंपरा रही है कि कोई भी पर्व त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाता रहा है। इसमें पुलिस एवं प्रखंड प्रशासन का सदैव साथ हमसबों का रहता है। उन्होंने मांग किया कि पूजा प्रारम्भ से लेकर विसर्जन तक नशाखोरोेंं पर पैनी नजर रखते हुए अवैध रूप से नशीले पदार्थ की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाये। साथ ही साथ पूरे सदर क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल मेन रोड को छोड़कर पूजा पंडाल तक भ्रमण करे।  बैठक में नवपदस्थापित सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने कहा कि जैसा आपसबों से मुझे प्रतीत हुआ है उसे ध्यान में रखते हुए पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। अहिंसा परमो धर्म के साथ दोनों समुदाय के लोग किसी भी पर्व त्योहार को उमंग से मनायें। इसमें प्रशासन से जो सहयोग बनेगा वह दिया जायेगा। सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा ने कहा पूर्व की शांति आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनायें। प्रशासन सदैव आपके साथ है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने कहा कि सुरक्षा के प्रति पुलिस काफी गम्भीर है। असमाजिक तत्व व अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखें। वैसे असमाजिक तत्वों को किसी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा। अफवाह पर लोग ध्यान न दें। इस मौके पर सदर सीओ, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, एएसआई आनंद सिंह, एसआई दुर्गविजय , एसआई मनोज मुंडज्ञ, एएसआई तिलेश्वर रजक, भरत भूषण समाड़, पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह, शिक्षक रविंद्र सिंह,विधायक प्रतिनिधि सदर हृदया सिंह, विनय त्रिपाठी, अबुल अंसारी, अनुप सिंह, संतोष प्रसाद साव, राजा गुप्ता, पंसस पति अजय तिवारी, विनय त्रिपाठी, नरेंद्र मेहता समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post