पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखण्ड के जोड़ पंचायत भवन मे महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष आयोजन किया गया था लेकिन हर बार की तरह इस आयोजन मे भी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रभा देवी एवं उप मुखिया सरिता देवी उपस्थित नही हुयी और इस बार भी मुखिया प्रभा देवी के जगह उनके पति नरेन्द महतो इस आयोजन मे दखल अंदाजी करते देखें गये जबकि झारखण्ड सरकार के आदेश के अनुसार मुखिया या उप मुखिया के पति किसी भी आयोजन मे उपस्थित नही हो सकते परंतु आदेश की अवहेलना इनके लिए कोई नई बात नही है क्षेत्र मे विकास के नाम पर बंदर बात करने मे मुखिया पति नरेंद्र महतो का नाम सबसे ऊपर आता है जो सोंचनिय है कई मामले मे इनके काले कारनामें सामने आ चुके हैं जांच होने पर सभी घोटाले सामने आ जाएंगे जिसमें खेल मैदान -डस्टबिन -चबूतरा निर्माण -कंप्यूटर सेट मे किया गया सरकारी राशि का गबन एवं दुरुपयोग हुवा है महिला गठन की मीटिंग का ये फोटॊ बहुत कुछ बयान करता है