हमारा लक्ष्य इन समुदायों को उनका हक दिलाना है, और इसके लिए हमें सभी का सहयोग और समर्थन आवश्यक है." : ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद)


पलामू : ब्रह्मदेव प्रसाद (बी.डी.प्रसाद ) का जनसंपर्क अभियान ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के हक और अधिकारों के लिए एकजुटता की अपील किया जहां टोना और भंडार में आयोजित एक जनसभा के दौरान ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी और विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मदेव (बी.डी.) प्रसाद ने जनता से संवाद किया. इस सभा का आयोजन राकेश जी ने किया.
बी.डी. प्रसाद ने वहां उपस्थित लोगों से आशीर्वाद और सहयोग की कामना की. उन्होंने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य पूरे झारखंड के ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों को एकजुट करके उनके हक और अधिकारों के लिए संगठित करना है.
उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य इन समुदायों को उनका हक दिलाना है, और इसके लिए हमें सभी का सहयोग और समर्थन आवश्यक है."
प्रसाद ने इस संघर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की योजना का भी उल्लेख किया, जिससे ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने में मदद मिलेगी. जनसभा में उपस्थित लोगों ने इस अभियान को समर्थन देने का आश्वासन दिया और इसे झारखंड के विभिन्न हिस्सों में फैलाने का आह्वान किया.
इस जनसभा में सत्येंद्र साव, कार्तिक साव, गणेश साव, मुकन साव, जितेंद्र साव, आकाश कुमार, आतिश प्रजापति, कंचन साव, एतवारी साव, विजय साव, कौशल साव, रणधीर साव, जिर्योधन प्रजापति और नागेश्वर प्रजापति जैसे महत्वपूर्ण लोग शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post