•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास के प्रयास से सुलह कराया गया।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पलामू/मेदिनीनगर : पति पत्नी दोनों साथ रहने पर सहमत हुए ।दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर गले लगाया व घर के लिए विदा हो गया। विदित हो कि अनीता देवी ने अपने पति सुग्रीव विश्वकर्मा जो सतबरवा थाना अंतर्गत झाबर गांव का निवासी के विरुद्ध कुटुंब न्यायालय पलामू में भरण पोषण का एक मुकदमा 140 / 2021 दाखिल की थी ।जिसमें सुलह कर ली ।पति पत्नी साथ रहने पर सहमत हो गए ।दोनों एक दूसरे का अच्छा से ख्याल रखेंगे। दोनों के दांपत्य जीवन से एक बच्ची संजना कुमारी भी है उसका पढ़ाई इत्यादि का खर्च सुग्रीव विश्वकर्मा के द्वारा वहन किया जाएगा । दोनों पक्ष एक दूसरे का ख्याल रखेंगे। साथ ही आपराधिक वाद जो निशिकांत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत में चल रहा है जिसका केस संख्या 1252 /2021 है उसमें भी सुलह करेंगे। दोनों पक्ष को न्यायालय से राजी खुशी से विदा किया गया।दोनो कि शादी 2016 में हुआ था।व दोनो पक्ष पति पत्नी में मनमुटाव 2021 से चल रहा था।2021 से अनिता देवी मायके में रह रही थी। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास ने दोनों को विदा कर प्रेम पूर्वक दांपत्य जीवन बिताने की सलाह दी। मौके पर बेंच मेंबर छाया सिंह भी उपस्थित थी।