भगत सिंह जैसे रियल सेलिब्रेटी को आदर्श माने देश के छात्र -युवा -- रूचिर तिवारी


पलामू : मेदिनीनगर :: भगत सिंह और उसके सपनों के भारत पर युवा छात्र संवाद कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया ने किया एवं संचालन नौजवान संघ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी ने किया। मौके पर अखिल भारतीय नौजवान संघ के झारखंड राज्य कन्वभेनर रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि भगत सिंह व्यक्ति नहीं विचार थे और आज भी उनके विचार प्रासंगिक है भगत सिंह ने पार्लियामेंट में स्मोक बम फेक कर गूंगे बहरे अंग्रेजों को जागाने का काम किया और देश को आजादी मिली आज भी देश के युवा छात्र नौजवानों को अपने जनप्रतिनिधियों को जगाने की आवश्यकता है साथ ही साथ युवा जो आजकल के फिल्मी दुनिया के सेलिब्रिटी को फॉलो कर रहे हैं उनके दीवाने हो रहे हैं जो विज्ञापन के माध्यम से नशीली चीज खाने एवं ऑनलाइन गेम खेलने का आदत युवाओं में पैदा कर रहे हैं ऐसे रिल सेलिब्रिटी को अपना फॉलोअर्स ना मानकर भगत सिंह जैसे रियल सेलिब्रिटी को आज के युवा अपना फॉलोअर्स बनाएं उनके बताए हुए मार्गो एवं पदचिन्हों पर चलें तभी समाज का एवं देश का विकास होगा। मौके पर अधिवक्ता संजय प्रसाद मेहता ने भगत सिंह के विचारों पर प्रकाश डाला और कहा कि 23 साल की उम्र में भी भगत सिंह ने जो अपने विचारों से हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया के नौजवानों को अपने और आकर्षित किया जरूरत है आज उनके विचारों को अपनाने की। मौके पर अभय कुमार भूइंया, प्रेमचंद तिवारी, अश्वनी त्रिपाठी, श्रद्धांजलि तिवारी, रामजीत कुमार राम, रंजीत कुमार, पवित्र पांडे, प्रभु कुमार शर्मा, रविंद्र पासवान, सोहेल अख्तर, मृत्युंजय तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, शहीद कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया और भगत सिंह के पद चोन पर चलने का संकल्प लिया।
Breaking News Palamu

Post a Comment

Previous Post Next Post