झारखंड/पलामू: पाटन थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी ने किया ।जबकि संचालन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने किया जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि होली आपसी भाईचारे का महान पर्व है। इसलिए होली को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि होली के दिन जो अभिभावक है। अपने छोटे बच्चे को वाहन चलाने के लिए अनुमति नहीं दे। इसलिए उन्होंने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से आग्रह किया। जबकि पुलिस इंस्पेक्टर पाटन विष्णु देव पासवान ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर रखेगी पैनी निगाह गलत करने वाले पर पुलिस करेगी कार्रवाई। मौके पर वक्ताओं ने तो सोबे बरात एवं होली को आपसी भाईचारे से मनाने की बात कह। जबकि थाना प्रभारी पाटन प्रकाश कुमार ने कहा कि अगर कहीं से किसी को भी कोई दिक्कत हो सूचित करें। सूचना दे पुलिस करेगी कार्रवाई। मौके पर पाटन पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर पांडे प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी भारतीय जनता पार्टी के पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह सेमरी मुखिया रामप्रवेश उर्फ टुनू राज सांसद प्रतिनिधि किशुनपुर मंडल श्रीमती सुमन गुप्ता मुखिया के कलावती कुंवर पंचायत समिति सदस्य मकबूल अंसारी कामता सिंह मंजू देवी समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे ।जबकि बैठक में शिव शंकर प्रसाद शुभम क्रांति पूर्व मुखिया दिलीप यादव ईद मोहम्मद सुरेंद्र उपाध्याय कामेश्वर तिवारी,नारद यादव किशनपुर के ओपी प्रभारी विनोद राम समेत अन्य लोग बैठक में मौजूद रहे। जबकि दोनों समुदायके दर्जनों लोग मौजूद थे।
साथ ही पाटन थाना के किशनपुर ओपी में होली और शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार प्रभारी विनोद राम के द्वारा किया गया बैठक में दोनों समुदाय कि लोग अपने अपने त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का निर्णय किया थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों से दूर रहें नशे का सेवन ना करें तथा ओपी प्रभारी विनोद राम ने बताया कि प्रशासन सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है मौके पर एसआई दीपक कुमार भाजपा वरिष्ठ नेता धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, सुठा मुखिया लक्ष्मण राम लोइंगा पूर्व मुखिया दिलीप यादव, मकबूल अंसारी , नारद यादव उमेश सिंह तथा दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।