झारखंड/पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड के अंतर्गत कई जगह पर एसडीओ और वीडियो ने कोविड-19 वैक्सीन पड़ रहा है उस जगह का निरीक्षण किया जैसे मैं कौड़िया झाबर सरजा पंचायत में जाकर उन्होंने वैक्सीन पढ़ने वाला को हाल जाना इसी क्रम में कौड़िया पंचायत सचिवालय में 2 दिन मिलाकर करीब 300 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसमें महिला और पुरुष शामिल है इस कार्यक्रम में कौड़िया मुखिया श्रीमती सरिता देवी समाजसेवी प्रेम प्रकाश ठाकुर पंचायत सचिव मुकेश कुमार एनएम अनुपमा कुमारी शारजा मुखिया आनंद कुमार झाबर मुखिया राधिका रमन ने कई लोगों को टीका लगवाने का काम किया है
इस मौके पर इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इलेक्शन का कार्यक्रम पूरे पलामू में एक नंबर पर चल रही है ऐसे में देखा जाए तो हमारा पलामू इस मामले में बहुत ही आगे है अब बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और सरकार की योजना को सफल बनाने में काफी सराहनीय कदम रहता है इस मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हुसैन ने कहा कि अभी हम क्षेत्र में हर एक जगह पर जाकर वैक्सिंग जो पड़ रहा है इसका सर्वेक्षण कर रहे हैं अब देख रहे हैं कि हमारा पलामू अभी वैक्सीन मामले में सब जिला से आगे हैं और वैक्सीन लगवाने में सब लोगों को काफी इच्छुक हैं और लगवा रहे हैं
क्या कहते हैं कौड़िया मुखिया सरिता देवी ने लोगों को अपने निजी खर्चे जो व्यक्ति लगवा रहे हैं 60 साल के उम्र वाले व्यक्ति को अपने घर पर निजी वाहन से घर पहुंचा रहे हैं और उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा योजना काफी सराहनीय है जो लोगों को जीवन बचाने में काम आ रहे हैं इस मौके पर समाजसेवी प्रेम प्रकाश ठाकुर स्वयंसेवक सरफराज आलम स्वास्थ्य सहिया संजू देवी एनएम अनुपमा कुमारी देवराज यादव काफी संख्या में वैक्सीन लेने वाला मौजूद थे
Tags:
COVID-19